बीएसएनएल, एमटीएनएल के सीएमडी के रूप में रॉबर्ट रवि जेरार्ड का अतिरिक्त प्रभार बढ़ाया गया
बीएसएनएल, एमटीएनएल के सीएमडी के रूप में रॉबर्ट रवि जेरार्ड का अतिरिक्त प्रभार बढ़ाया गया
नयी दिल्ली, 14 जुलाई (भाषा) सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों बीएसएनएल और एमटीएनएल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के रूप में रवि रॉबर्ट जेरार्ड का अतिरिक्त प्रभार दूसरी बार बढ़ा दिया है।
शेयर बाजार को सोमवार को यह जानकारी दी गई। जेरार्ड दूरसंचार विभाग के वरिष्ठ अधिकारी हैं।
मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने तत्कालीन सीएमडी पी के पुरवार को सेवा विस्तार नहीं दिया था। इसके बाद जेरार्ड को 14 जुलाई, 2024 को सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनियों का सीएमडी नियुक्त किया गया था।
एमटीएनएल ने शेयर बाजार को बताया कि एक अंतरिम उपाय के तहत जेरार्ड को सौंपे गए प्रभार को तीन महीने या अगले आदेश बढ़ाया गया है। जेरार्ड को इस जिम्मेदारी के लिए कोई अतिरिक्त पारिश्रमिक नहीं मिलेगा।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय

Facebook



