रोज वैली ने निवेशकों को 10,500 करोड़ रुपये लौटाए: ईडी
रोज वैली ने निवेशकों को 10,500 करोड़ रुपये लौटाए: ईडी
कोलकाता, पांच अक्टूबर (भाषा) निवेशकों के साथ कथित रूप से धोखाधड़ी करने के आरोप में सीबीआई और ईडी की जांच का सामना कर रही रोज वैली ने निवेशकों से जुटाए गए कुल 17,520 करोड़ रुपये में से 10,500 करोड़ रुपये वापस कर दिए हैं।
एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 4,500 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है और पीएमएलए (धन शोधन निवारण अधिनियम) अदालत में दो मुकदमे दर्ज किए हैं।
ईडी अधिकारी ने बताया, ‘‘रोज वैली द्वारा जुटाए गए 17,520 करोड़ रुपये में से करीब 10,500 करोड़ रुपये पहले ही निवेशकों को वापस किए जा चुके हैं।’’
रोज वैली घोटाले की जांच छह साल पहले शुरू हुई थी।
अधिकारी ने बताया कि दूसरा मुकदमा रोज वैली के मालिकों सहित सभी आरोपियों के खिलाफ है, जो फिलहाल जेल में हैं।
उन्होंने बताया कि सेबी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई के लिए संबंधित अदालत ने नवंबर में तारीख दी है। उन्होंने कहा कि सुनवाई के दौरान अदालत आरोपियों पर आरोप भी तय करेगी।
भाषा पाण्डेय मनोहर
मनोहर

Facebook



