राउरकेला इस्पात संयंत्र की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना

राउरकेला इस्पात संयंत्र की उत्पादन क्षमता बढ़ाने की योजना

  •  
  • Publish Date - September 5, 2021 / 04:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

राउरकेला पांच सितंबर (भाषा) राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) अपनी वार्षिक तप्त धातु उत्पादन क्षमता को 45 लाख टन के मौजूदा स्तर से बढ़ाकर 48.55 लाख टन वार्षिक करने की योजना बना रहा है।

आरएसपी ने शनिवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में स्थित संयंत्र में कच्चे इस्पात का उत्पादन 42 लाख टन सालाना से बढ़कर 48.5 लाख टन हो जाएगा और बिक्री योग्य इस्पात का उत्पादन 38.80 लाख टन से 43.25 लाख टन हो जाएगा।

परियोजना के हिस्से के रूप में जिन नई इकाइयों की योजना बनाई गई है, उनमे कोक ओवन बैटरी, स्टील मेल्टिंग शॉप, ऑक्सीजन संयंत्र शामिल हैं। साथ ही मौजूदा ब्लास्ट फर्नेस की क्षमता बढ़ाने के लिए प्रौद्योगिकी उपायों को अपनाया जाएगा।

इसके अलावा नयी प्लेट मिल में तीन लाख टन क्षमता का एक सामान्यीकरण फर्नेस भी स्थापित किया जाएगा ताकि अलग-अलग बाजार क्षेत्रों की मांग को पूरा किया जा सके।

भाषा जतिन अजय

अजय