नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) विभिन्न कारोबार से जुड़ा आर पी संजीव गोयनका समूह उत्तर प्रदेश में 10,000 करोड़ रुपये निवेश करेगा।
समूह के प्रमुख संजीव गोयनका ने राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बैठक में यह घोषणा की।
उद्योग समूह ने कहा, ‘‘संजीव गोयनका ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और राज्य में 10,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की।’’
कुल निवेश में से 7,500 करोड़ रुपये नवीकरणीय ऊर्जा जबकि बिजली वितरण तथा खुदरा क्षेत्रों में 1,000-1,000 करोड़ रुपये निवेश किये जाएंगे।’’
इसके अलावा, खेल अकादमियों में 500 करोड़ रुपये क निवेश किया जाएगा।
समूह ने कहा, ‘‘इस 10,000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ आरपी संजीव गोयनका समूह का उत्तर प्रदेश में निवेश बढ़कर 20,000 करोड़ रुपये हो जाएगा।’’
कोलकाता का यह समूह बिजली, आईटी सेवाओं, मीडिया और मनोरंजन तथा खुदरा क्षेत्रों में काम कर रहा है।
भाषा
रमण पाण्डेय
पाण्डेय
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
श्रीकांत वेंकटचारी होंगे रिलायंस के अगले सीएफओ
2 hours ago