आरआर काबेल के आईपीओ को अंतिम दिन 18.69 गुना अभिदान
आरआर काबेल के आईपीओ को अंतिम दिन 18.69 गुना अभिदान
नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) बिजली के तार, स्विच, पंखे जैसे उत्पाद बनाने वाली आरआर काबेल के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आवेदन के अंतिम दिन शुक्रवार को 18.69 गुना अभिदान मिला है।
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ के तहत कंपनी के 1,33,17,737 शेयरों की पेशकश पर कुल 24,88,98,328 शेयर के लिए बोलियां मिली हैं।
आंकड़ों के अनुसार, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी को 13.23 गुना जबकि पात्र संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 52.26 गुना अभिदान मिला है, वहीं खुदरा व्यक्तिगत निवेशक (आरआईआई) श्रेणी को 2.13 प्रतिशत अभिदान मिला है।
भाषा अनुराग रमण
रमण

Facebook



