एयरो-इंडिया शो में प्राप्त हुए उप्र रक्षा उद्योग गलियारे में 4500 करोड़ रू.के निवेश के प्रस्ताव

एयरो-इंडिया शो में प्राप्त हुए उप्र रक्षा उद्योग गलियारे में 4500 करोड़ रू.के निवेश के प्रस्ताव

  •  
  • Publish Date - February 11, 2021 / 11:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

लखनऊ, 11 फरवरी:भाषा: उप्र के औदयोगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा कि हाल ही में बंगुलुरू में आयोजित एयरो इंडिया शो 2021 में उप्र डिफेंस इंडस्टिरयल कारिडोर में निवेश हेतु कुल 4500 करोड़ रूपये के 13 नये निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुये है ।

उन्होंने बताया कि निवेश के इन प्रस्तावों में रक्षा आयुध विनिर्माण, दहनशील घटकों और बैलिस्टिक सामग्री के निर्माण के लिये एसएमपीपी प्राइवेट लिमिटेड का 2400 करोड़ रूपये का प्रस्ताव प्रमुख है ।

बृहस्पतिवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि डिफेंस इंडस्टिरयल कारिडोर को पांच हजार हेक्टेयर भूमि पर विकसित करने की योजना बनायी गयी है जिसमें से 3796 हेक्टेयर भूमि चिन्हित कर ली गयी है और झांसी, चित्रकूट एवं अलीगढ़ में कुल 1369 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है ।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार नये रोजगार के अवसरों के सृजन एवं राज्य के निवासियों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिये राज्य में औदयोगिकरण जनित विकास हेतु महत्तवपूर्ण कदम उठा रही है । विभाग ने पिछले चार वर्ष में औदयोगिक विकास विभाग ने अपनी पहचान बनायी है, कोविड काल में 57 हजार करोड़ रूपये की परियोजनायें स्वीकृत की है और उन पर काम शुरू हो रहा है ।

उन्होंने कहा कि सैमसंग डिस्पले यूनिट ने अपना काम शुरू कर दिया है और अप्रैल तक उनका उत्पादन शुरू हो जायेंगा, यह लगभग 4800 करोड़ रूपये की परियोजना है । उन्होंने कहा कि इसी प्रकार केंद्रीय बजट 2020 2021 में सात मेगा टेक्सटाइल पार्को की योजना बनाई जा रही है, जिनमें से राज्य सरकार कानपुर और गोरखपुर में ऐसे पार्को के लिये प्रयास कर रही है । इसके अलावा बजट 2020 2021 के अन्तर्गत नये इलेक्टरानिक्स पार्क, लेदर पार्क आदि के रूप में तेजी से औदयोगिक अवस्थापना सुविधाओं को प्रोत्साहित किया गया है ।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने 77 से अधिक निवेश की सहमति आकर्षित करने में सफलता प्राप्त की है जिसमें लगभग देशो जापान, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा, जर्मनी, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर आदि की कंपनियों के लगभग 57 हजार करोड़ रूपये के निवेश प्रस्ताव शामिल हैं ।

भाषा जफर रंजन मनोहर

मनोहर