डीएनडी फ्लाईओवर की मरम्मत के लिए पांच करोड़ रुपये मंजूर |

डीएनडी फ्लाईओवर की मरम्मत के लिए पांच करोड़ रुपये मंजूर

डीएनडी फ्लाईओवर की मरम्मत के लिए पांच करोड़ रुपये मंजूर

Edited By :  
Modified Date: May 21, 2025 / 06:46 PM IST
,
Published Date: May 21, 2025 6:46 pm IST

नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) दिल्ली और नोएडा के बीच आवागमन करने वाले लोगों की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए डीएनडी फ्लाईवे की मरम्मत एवं रखरखाव के लिए पांच करोड़ रुपये की राशि मंजूर की गई है।

डीएनडी फ्लाईओवर का संचालन करने वाली कंपनी नोएडा टोल ब्रिज कंपनी लिमिटेड (एनटीबीसीएल) ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एमटीबीसीएल ने बयान में कहा, ‘‘गंभीर वित्तीय स्थिति के बावजूद निदेशक मंडल ने व्यापक जनहित में डीएनडी फ्लाईवे की मरम्मत और रखरखाव के लिए लगभग पांच करोड़ रुपये के आवंटन को मंजूरी दी है। यह दिल्ली और नोएडा के बीच महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग का इस्तेमाल करने वाले दो लाख से अधिक लोगों को निरंतर सुरक्षित और कुशल यात्रा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।’’

बयान के मुताबिक, इस राशि से फ्लाईओवर के मध्यवर्ती हिस्से और दिल्ली की तरफ वाले कुछ हिस्से की मरम्मत की जाएगी।

बयान में कहा गया है कि निदेशक मंडल ने उच्चतम न्यायालय के फैसले को ध्यान में रखते हुए कानूनी ढांचे के तहत सभी उपलब्ध विकल्पों का मूल्यांकन करने का संकल्प लिया।

बयान के मुताबिक, निदेशक मंडल को पुल और फ्लाईवे की संरचनात्मक मरम्मत के लिए नोएडा प्राधिकरण और दिल्ली प्रशासन द्वारा दी जाने वाली 100 करोड़ रुपये की तत्काल जरूरत से भी अवगत कराया गया। इन दोनों सरकारी एजेंसियों में से किसी से भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

एनटीबीसीएल ने कहा कि कंपनी ने मार्च तिमाही में 4.05 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ दर्ज किया है। कंपनी ने अंतरिम वितरण के क्रम में अपने ऋणदाता आईसीआईसीआई बैंक को 23.80 करोड़ रुपये का भुगतान किया।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)