रूपाला मंगलवार को पशुधन, डेयरी क्षेत्र के लिए स्टार्टअप सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

रूपाला मंगलवार को पशुधन, डेयरी क्षेत्र के लिए स्टार्टअप सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

रूपाला मंगलवार को पशुधन, डेयरी क्षेत्र के लिए स्टार्टअप सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे
Modified Date: February 27, 2023 / 04:29 pm IST
Published Date: February 27, 2023 4:29 pm IST

नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला हैदराबाद में मंगलवार को होने वाले एक भव्य स्टार्टअप सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे।

एक सरकारी बयान में कहा गया है कि सम्मेलन का उद्देश्य राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड, तेलंगाना सरकार और उद्योग संगठन भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के सहयोग से पशुधन, डेयरी और पशुपालन क्षेत्रों में स्टार्टअप को बढ़ावा देना है।

यह सम्मेलन, अपने विचारों और नेटवर्क को साझा करने के लिए उद्यमियों, निवेशकों और उद्योग विशेषज्ञों को एक साथ लाएगा।

 ⁠

केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी राज्यमंत्री संजीव कुमार बालियान और एल मुरुगन, साथ ही केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी और तेलंगाना के पशुपालन और मत्स्य पालन मंत्री टी श्रीनिवास यादव इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय


लेखक के बारे में