Weather Update News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, साल के पहले दिन होगी बारिश, जानें 3 जनवरी तक का हाल
Weather Update News: फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, साल के पहले दिन होगी बारिश, जानें 3 जनवरी तक का हाल
Weather Update News/Image Credit: IBC24 File Photo
- पहली जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश और बूंदाबांदी की संभावना
- 2 जनवरी को आंशिक बादल और कोहरा,
- 3 जनवरी को साफ आसमान
नई दिल्ली: Weather Update News देश में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। कई हिस्सों में शीतलहर की वजह से लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं। रात तो रात दिन में भी लोग गर्म कपड़े का इस्तेमाल कर रहे हैं। तो वहीं दूसरी ओर देश की राजधानी दिल्ली के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। यहां कुछ जगहों पर बेहद हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
Weather Update News साल के पहले दिन कैसे रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के अनुसार, पहली जनवरी को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल नजर आ सकते हैं। कुछ जगहों पर बेहद हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है। सुबह के वक्त हल्का से मध्यम कोहरा भी देखा जा सकता है। एनसीआर के शहरों में भी कमोबेश ऐसा ही मौसम रह सकता है।
दो और तीन जनवरी को कैसा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो 2 जनवरी को भी दिल्ली में आंशिक रूप से बादल नजर आ सकते हैं। सुबह के वक्त हल्का से मध्यम से कोहरा नजर आ सकता है। 3 जनवरी को दिल्ली में आसमान साफ रहने का अनुमान है। हालांकि इस दिन भी सुबह के वक्त मध्यम से घना कोहरा देखा जा सकता है। 29 से लेकर 31 दिसंबर को दिल्ली में न्यूनतम तापमान के 6 से 9 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है। NCR के शहरों में कमोबेश ऐसा ही हाल रहेगा।

Facebook



