प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के बारे में जागरूकता कार्यक्रम शुरू करेंगे रूपाला

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के बारे में जागरूकता कार्यक्रम शुरू करेंगे रूपाला

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के बारे में जागरूकता कार्यक्रम शुरू करेंगे रूपाला
Modified Date: September 13, 2023 / 09:39 pm IST
Published Date: September 13, 2023 9:39 pm IST

नयी दिल्ली, 13 सितंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्री परषोत्तम रूपाला शुक्रवार को संभावित अंशधारकों के बीच प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना (पीएमएमएसवाई) के बारे में जानकारी उपलब्ध करने के मकसद से मध्य प्रदेश के इंदौर में जागरूकता कार्यक्रम शुरू करेंगे। यह कार्यक्रम छह महीने चलेगा।

मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पीएमएसएसवाई के कार्यान्वयन के तीसरे वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम के तहत लगभग 2.8 करोड़ मत्स्य पालकों और 3,477 तटीय गांवों तक पहुंचा जाएगा।

 ⁠

इस अवसर पर, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री रूपाला, उत्पादन और उत्पादकता वृद्धि, फसल के बाद के बुनियादी ढांचे और अन्य मूल्य श्रृंखला वृद्धि हस्तक्षेपों से संबंधित पीएमएमएसवाई के तहत अनुमोदित विभिन्न परियोजनाओं का भी उद्घाटन करेंगे।

यह कार्यक्रम ‘ऑनलाइन’ और ‘ऑफलाइन’ दोनों तरीके से आयोजित किया जाएगा और इसमें देश भर से 20,000 प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में