Indian rupee vs US Dollar : शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे चढ़ा

Indian rupee vs US Dollar : शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 13 पैसे चढ़ा

  •  
  • Publish Date - June 15, 2021 / 05:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

Indian rupee vs US Dollar

मुंबई, 15 जून (भाषा) घरेलू शेयर बाजार के सकारात्मक रुख के चलते रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 13 पैसे चढ़कर 73.16 पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में घरेलू इकाई डॉलर के मुकाबले 73.20 पर खुली, फिर बढ़त दर्ज करते हुए 73.16 के स्तर पर पहुंच गई, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 13 पैसे की बढ़त को दर्शाता है।

रुपया सोमवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.29 पर बंद हुआ था।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.05 प्रतिशत गिरकर 90.47 पर आ गया।

वैश्विक तेल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 0.29 प्रतिशत बढ़कर 73.07 डॉलर प्रति बैरल पर था।

शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को सकल आधार पर 503.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय