रुपया चार पैसे टूटकर 86.72 प्रति डॉलर पर बंद
रुपया चार पैसे टूटकर 86.72 प्रति डॉलर पर बंद
(तस्वीर के साथ)
मुंबई, 24 फरवरी (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में भारी गिरावट के बीच रुपया सोमवार को चार पैसे टूटकर 86.72 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि हालांकि प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के स्थिर रहने से घरेलू मुद्रा में गिरावट सीमित रही।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय में रुपया 86.58 प्रति डॉलर पर खुला और अंत में 86.72 (अस्थाीय) पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव के मुकाबले चार पैसे की गिरावट है।
रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 86.68 पर बंद हुआ था।
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, ‘‘ आरबीआई 28 फरवरी को 10 अरब अमेरिकी डॉलर की तीन-वर्षीय खरीद/बिक्री अदला-बदली के लिए तैयार है, जिससे प्रीमियम में और कमी आएगी। निर्यातक तेजी के समय डॉलर बेच सकते हैं, जबकि आयातक अच्छी गिरावट पर इसकी खरीद कर सकते हैं।’’
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 106.61 पर स्थिर रहा।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 74.45 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर स्थिर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) शुक्रवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,449.15 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा निहारिका रमण
रमण

Facebook



