रुपया वर्ष 2025 में पांच प्रतिशत लुढ़का, विदेशी पूंजी की निकासी पड़ी भारी
रुपया वर्ष 2025 में पांच प्रतिशत लुढ़का, विदेशी पूंजी की निकासी पड़ी भारी
मुंबई, 31 दिसंबर (भाषा) विदेशी पूंजी की निकासी और आयातकों की ओर से डॉलर की बढ़ती मांग से रुपया वर्ष 2025 में पांच प्रतिशत तक टूट गया जिससे यह सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली एशियाई मुद्राओं में से एक बन गया है।
रुपया 2025 के आखिरी कारोबारी सत्र में बुधवार को 13 पैसे गिरकर 89.88 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। महीने के अंत की मांग और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) द्वारा डॉलर की खरीदारी ने इस पर दबाव बनाने का काम किया।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 89.89 पर खुला। दिन में 89.95 के निचले और 89.84 के ऊपरी स्तर तक पहुंचा।
कारोबार के अंत में रुपया 89.88 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से 13 पैसे की गिरावट दर्शाता है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 89.75 पर बंद हुआ था।
सालाना आधार पर रुपये में इस साल कुल 4.95 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। यह 31 दिसंबर, 2024 को 85.64 रुपये प्रति डॉलर पर रहा था।
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, ‘‘अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के सत्ता में आने के बाद से रुपया एशियाई क्षेत्र में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली मुद्रा है। यह 2025 में पांच प्रतिशत टूट गया जो पिछले तीन वर्षों में इसमें आई सबसे अधिक गिरावट है।’’
भंसाली ने कहा, ‘‘एफपीआई द्वारा लगातार निकासी और निवेशकों के स्तर पर हिस्सेदारी बेचने, रक्षा, तेल एवं सोने की मांग जैसे कारकों ने रुपये को प्रभावित किया है। इसके कारण यह टूटकर 91.08 के निचले स्तर तक पहुंच गया था लेकिन बाद में इसमें सुधार हुआ है।’
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.33 पर रहा।
घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर सेंसेक्स 545.52 अंक उछलकर 85,220.60 अंक पर जबकि निफ्टी 190.75 अंक की बढ़त के साथ 26,129.60 अंक पर पहुंच गया।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61.41 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर आ गया।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 3,844.02 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
भाषा निहारिका प्रेम
प्रेम

Facebook



