रुपया सात पैसे टूटकर 83.39 प्रति डॉलर पर बंद |

रुपया सात पैसे टूटकर 83.39 प्रति डॉलर पर बंद

रुपया सात पैसे टूटकर 83.39 प्रति डॉलर पर बंद

:   Modified Date:  November 30, 2023 / 05:11 PM IST, Published Date : November 30, 2023/5:11 pm IST

मुंबई, 30 नवंबर (भाषा) अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया बृहस्पतिवार को सात पैसे की गिरावट के साथ 83.39 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। वैश्विक बाजार में डॉलर के मजबूत होने और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच रुपये में गिरावट आई।

विदेशी मुद्रा विश्लेषकों ने कहा कि तेल उत्पादक समूह ओपेक+ द्वारा वार्षिक उत्पादन लक्ष्य की घोषणा से पहले कच्चे तेल की कीमतें 84 डॉलर प्रति बैरल के करीब थीं। इससे रुपया दबाव में रहा।

उन्होंने कहा कि निवेशकों को आज जारी होने वाले सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) आंकड़ों का भी इंतजार है। जबकि डॉलर में सुधार की वजह यह उम्मीद है कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व ब्याज दर नहीं बढ़ाएगा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.31 पर मजबूती से खुला और दिन के कारोबार में यह 83.29 के ऊपरी तथा 83.41 के निचले स्तर तक पहुंचा।

कारोबार के अंत में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.39 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले सात पैसे कम है।

रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले दो पैसे बढ़कर 83.32 पर बंद हुआ था, जबकि मंगलवार को यह छह पैसे मजबूत हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.42 प्रतिशत बढ़कर 103.20 पर रहा।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा एक प्रतिशत बढ़कर 83.93 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 86.53 अंक बढ़कर 66,988.44 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल बने हुए हैं। उन्होंने बुधवार को 71.91 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

भाषा अनुराग रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)