रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 87.21 प्रति डॉलर पर

रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 87.21 प्रति डॉलर पर

रुपया 10 पैसे की बढ़त के साथ 87.21 प्रति डॉलर पर
Modified Date: March 11, 2025 / 04:35 pm IST
Published Date: March 11, 2025 4:35 pm IST

मुंबई, 11 मार्च (भाषा) अमेरिकी डॉलर के चार माह के निचले स्तर पर आने के बीच रुपया मंगलवार को भारी गिरावट से उबरकर 10 पैसे की बढ़त के साथ 87.21 प्रति डॉलर (अस्थायी) पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजारों में उतार-चढ़ाव के रुख और अमेरिका में मंदी के डर और व्यापार संबंधी अनिश्चितताओं के बीच विदेशी पूंजी के बाहर जाने से स्थानीय मुद्रा में सुधार सीमित रहा।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.37 पर खुला और डॉलर के मुकाबले दिन के निचले स्तर 87.39 तक चला गया। रुपये ने 87.17 के ऊपरी स्तर को भी छुआ और कारोबार के अंत में 87.21 (अस्थायी) पर बंद हुआ। यह पिछले बंद स्तर से 10 पैसे की बढ़त है।

 ⁠

पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 36 पैसे टूटकर 87.31 प्रति डॉलर के भाव पर बंद हुआ था।

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने रुपये में सुधार का श्रेय अमेरिकी डॉलर सूचकांक में आई कमजोरी और 10 साल के अमेरिकी बॉन्ड पर प्रतिफल में कमी को दिया।

चौधरी ने कहा कि कच्चे तेल की कमजोर कीमतों और मिलेजुले घरेलू बाजारों ने रुपये को सहारा दिया लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निकासी ने तेज बढ़त को सीमित कर दिया।

उन्होंने कहा, ‘‘कारोबारी अमेरिका से आने वाले रोजगार आंकड़ों से संकेत ले सकते हैं। इस सप्ताह अमेरिका और भारत से मुद्रास्फीति के आंकड़े आने से पहले निवेशक सतर्क रह सकते हैं। अमेरिकी डॉलर और भारतीय रुपये का हाजिर भाव 86.95 रुपये से 87.40 रुपये के दायरे में रह सकता है।’’

इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.58 प्रतिशत की गिरावट के साथ 103.35 पर आ गया जो पिछले साल पांच नवंबर के स्तर के करीब है।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.71 प्रतिशत बढ़कर 69.77 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

घरेलू शेयर बाजार उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में लगभग स्थिर रहे। बीएसई सेंसेक्स 12.85 अंक यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 74,102.32 अंक पर बंद हुआ, जबकि एनएसई निफ्टी 37.60 अंक यानी 0.17 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 22,497.90 पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को शुद्ध आधार पर 485.41 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय


लेखक के बारे में