शुरूआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे मजबूत होकर 81.49 पर |

शुरूआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे मजबूत होकर 81.49 पर

शुरूआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 24 पैसे मजबूत होकर 81.49 पर

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:02 PM IST, Published Date : September 30, 2022/9:53 am IST

मुंबई, 30 सितंबर (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया शुक्रवार को 24 पैसे मजबूत होकर 81.49 पर खुला। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले रुपये में मजबूती आई।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि डॉलर के उच्च स्तर से नीचे आने के साथ रुपये में मजबूती आई। हालांकि आज पेश होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा से पहले घरेलू मुद्रा में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 81.60 रुपये पर खुला और बाद में 24 पैसे चढ़कर 81.49 तक आ गया।

बृहस्पतिवार को रुपया 20 पैसे की बढ़त के साथ 81.73 पर बंद हुआ था। इससे पहले, बुधवार को यह अबतक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया था।

भाषा रमण पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)