रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ 83.06 प्रति डॉलर पर

रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ 83.06 प्रति डॉलर पर

रुपया पांच पैसे की बढ़त के साथ 83.06 प्रति डॉलर पर
Modified Date: September 21, 2023 / 04:42 pm IST
Published Date: September 21, 2023 4:42 pm IST

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे बढ़कर 83.06 (अस्थायी) पर बंद हुआ। कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से रुपये को समर्थन मिला।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व के अधिकारियों की सख्त टिप्पणियों के बाद डॉलर सूचकांक में बढ़ोतरी से भी रुपये पर दबाव पड़ा।

उन्होंने कहा कि निवेशक बैंक ऑफ इंग्लैंड और बैंक ऑफ जापान के नीतिगत निर्णय से पहले सतर्क बने हुए हैं।

 ⁠

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.16 पर मजबूत खुला और दिन के कारोबार में 83.02-83.17 के दायरे में रहा।

कारोबार के अंत में रुपया डॉलर के मुकाबले 83.06 (अस्थायी) पर बंद हुआ, जो पिछले बंद भाव से पांच पैसे की बढ़त है।

इससे पहले रुपया बुधवार को सर्वकालिक निचले स्तर से उबरा था और 21 पैसे बढ़कर 83.11 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.18 प्रतिशत बढ़कर 105.51 पर पहुंच गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.05 प्रतिशत गिरकर 92.55 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।

बीएसई सेंसेक्स 570.60 अंक या 0.85 प्रतिशत गिरकर 66,230.24 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 159.05 अंक या 0.8 प्रतिशत गिरकर 19,742.35 पर आ गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने सोमवार को शुद्ध रूप से 3,110.69 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में