रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 87.63 प्रति डॉलर पर बंद
रुपया छह पैसे की बढ़त के साथ 87.63 प्रति डॉलर पर बंद
मुंबई, 28 अगस्त (भाषा) अमेरिकी मुद्रा के कमजोर रुख और कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपया बृहस्पतिवार को छह पैसे की बढ़त के साथ 87.63 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, भारतीय उत्पादों पर बुधवार से लागू अतिरिक्त अमेरिकी शुल्क को लेकर चिंता और घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट ने स्थानीय मुद्रा में बढ़त को सीमित कर दिया।
अमेरिकी सरकार ने कुछ क्षेत्रों को छोड़कर भारतीय निर्यात पर कुल 50 प्रतिशत शुल्क लगाया है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, डॉलर के मुकाबले 87.56 पर खुला। कारोबार के दौरान 87.53 से 87.68 प्रति डॉलर के बीच कारोबार करने के बाद अंत में 87.63 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से छह पैसे की तेजी है।
रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 87.69 पर बंद हुआ।
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के कार्यकारी निदेशक अनिल कुमार भंसाली ने कहा, ‘‘ अमेरिकी आंकड़ों में कच्चे तेल के भंडार में अपेक्षा से कम गिरावट दिखाए जाने के बाद बृहस्पतिवार को एशियाई कारोबार में ब्रेंट तेल की कीमतों में गिरावट आई। हालांकि निवेशक भारत के खिलाफ अतिरिक्त अमेरिकी शुल्क के प्रभाव का अब भी आकलन कर रहे हैं।’’
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत फिसलकर 98.07 पर आ गया।
घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स 705.97 अंक की गिरावट के साथ 80,080.57 अंक पर जबकि निफ्टी 211.15 अंक फिसलकर 24,500.90 अंक पर बंद हुआ।
अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 0.72 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.56 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा।
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 6,516.49 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
गणेश चतुर्थी के अवसर पर बुधवार को शेयर और विदेशी मुद्रा बाजार बंद थे।
भाषा निहारिका रमण
रमण

Facebook



