रुपया सात पैसे बढ़कर 88.70 प्रति डॉलर पर बंद

रुपया सात पैसे बढ़कर 88.70 प्रति डॉलर पर बंद

रुपया सात पैसे बढ़कर 88.70 प्रति डॉलर पर बंद
Modified Date: November 4, 2025 / 09:42 pm IST
Published Date: November 4, 2025 9:42 pm IST

मुंबई, चार नवंबर (भाषा) विदेशों में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के कारण अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में मंगलवार को रुपया सात पैसे चढ़कर 88.70 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि मजबूत डॉलर, विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और सुस्त घरेलू शेयर बाजार ने रुपये में तेज बढ़त पर विराम लगाया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, रुपया 88.55 पर खुला और डॉलर के मुकाबले 88.28 के दिन के उच्चतम स्तर को छुआ। सत्र के अंत में यह डॉलर के मुकाबले 88.70 पर बंद हुआ, जो पिछले बंद स्तर से सात पैसे की बढ़त है।

 ⁠

सोमवार को, लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ, रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले सात पैसे टूटकर 88.77 पर बंद हुआ, जो अपने सर्वकालिक निचले स्तर के करीब है।

रुपया 14 अक्टूबर को डॉलर के मुकाबले 88.81 के अपने अब तक के सबसे निचले स्तर पर बंद हुआ था।

एलकेपी सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष शोध विश्लेषक (जिंस एवं मुद्रा) जतीन त्रिवेदी ने कहा कि ‘संभवतः हस्तक्षेप से समर्थन से’ रुपये ने सत्र की शुरुआत मजबूती के साथ की।

त्रिवेदी ने कहा, ‘‘लगातार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की पूंजी निकासी और सतर्क बाजार धारणा ने सुधार को ज्यादा देर तक नहीं रहने दिया। आगे चलकर, रुपये की चाल अस्थिर रहने की उम्मीद है, क्योंकि रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप से निचले स्तरों पर समर्थन मिल रहा है, जबकि बिकवाली का दबाव बढ़त को सीमित कर सकता है। रुपये के 88.25 से 88.90 के बीच रहने का अनुमान है।’’

बुधवार को गुरु पर्व की छुट्टी के कारण विदेशी मुद्रा बाजार बंद रहेंगे।

इस बीच, विश्व की छह प्रमुख प्रतिस्पर्धी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत बढ़कर 99.80 पर पहुंच गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 1.37 प्रतिशत टूटकर 64 डॉलर प्रति बैरल रहा।

घरेलू शेयर बाजारों में, सेंसेक्स 519.34 अंक टूटकर 83,459.15 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 165.70 अंक टूटकर 25,597.65 अंक पर रहा।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने मंगलवार को 1,067.01 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में