शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे टूटा

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे टूटा

  •  
  • Publish Date - November 1, 2021 / 11:59 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

Dollar vs Rupees 2021 : मुंबई, एक नवंबर (भाषा) विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती के चलते भारतीय रुपया सोमवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 16 पैसे की गिरावट के साथ 75.04 पर पहुंच गया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया कमजोर रुख के साथ डॉलर के मुकाबले 75 के स्तर पर खुला, और आगे गिरावट दर्ज करते हुए 75.04 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 16 पैसे की गिरावट दर्शाता है।

रुपया शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.88 पर बंद हुआ था।

इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.14 प्रतिशत बढ़कर 94.25 के स्तर पर पहुंच गया।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.32 प्रतिशत की गिरावट के साथ 83.45 डॉलर प्रति बैरल पर था।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय