रुपये छह पैसे टूटकर 77.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद |

रुपये छह पैसे टूटकर 77.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

रुपये छह पैसे टूटकर 77.66 रुपये प्रति डॉलर पर बंद

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:50 PM IST, Published Date : June 3, 2022/8:37 pm IST

मुंबई, तीन जून (भाषा) स्थानीय शेयर बाजारों में कमजोर रुख के बीच विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपया छह पैसे की गिरावट के साथ 77.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बाजार सूत्रों ने कहा कि विदेशी मुद्रा बाजार से निरंतर विदेशी कोषों की धन निकासी तथा बढ़ते व्यापार घाटे के कारण रुपया नीचे आया।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपये में एक सीमित दायरे में कारोबार हुआ। डॉलर के मुकाबले रुपया 77.47 पर खुला। दिन के कारोबार में नीचे में 77.66 और ऊंचे में 77.47 तक गया।

अंत में अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले छह पैसे की गिरावट के साथ 77.66 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

बृहस्पतिवार को रुपया 77.60 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘शेयर बाजार में गिरावट और कच्चे तेल की कीमतों में मजबूती के कारण रुपये का आरंभिक लाभ कायम नहीं रह पाया। विदेशी संस्थागत निवेशकों की पूंजी निकासी और व्यापार घाटा बढ़ने के कारण रुपये की धारणा प्रभावित हुई।’’

बृहस्पतिवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मई में भारत का वस्तु निर्यात 15.46 प्रतिशत बढ़कर 37.29 अरब डॉलर हो गया जो पिछले 15 महीनों में सबसे धीमी वृद्धि है। जबकि देश का व्यापार घाटा बढ़कर 23.33 अरब डॉलर का हो गया।

इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत घटकर 101.79 रह गया।

बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 48.88 अंक की गिरावट के साथ 55,769.23 अंक पर बंद हुआ।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.47 प्रतिशत घटकर 117.06 डॉलर प्रति बैरल रह गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 3,770.51 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण

http://3ramh.com/index.php?qa=user&qa_1=sackharbor74
http://qa.pandora-2.com/index.php?qa=user&qa_1=roastcod42
https://lexsrv3.nlm.nih.gov/fdse/search/search.pl?match=0&realm=all&terms=https://workshophospitality.com/
http://rockymountdisciples.org/forums/users/smashearth03/
https://thengisa24.com/user/profile/278564
http://el-jeel.com/index.php?qa=user&qa_1=shelfshears89
http://alasiilat.com/index.php?qa=user&qa_1=yarnfork77
http://classforum.ir/index.php?qa=user&qa_1=childearth39
https://mttcoin.com/forums/users/seatpowder28/
http://pandora.nla.gov.au/external.html?link=https://workshophospitality.com/
http://vrcollector.com/forums/users/causeearth98/
http://wikiargo.ru/index.php?qa=user&qa_1=linkseeder36
https://www.misterpoll.com/users/roseseeder973
http://koyomi.vis.ne.jp/wiki/index.php?childbrow40
https://rojakmarket.com/index.php?page=user&action=pub_profile&id=254268
http://awazz.net/index.php?qa=user&qa_1=baboonpowder36
https://historyhub.history.gov/external-link.jspa?url=https://workshophospitality.com/
http://cikolatatadindasorular.com/index.php?qa=user&qa_1=rosechick97
http://tsxxue.com/index.php?qa=user&qa_1=grapething70
http://bioimagingcore.be/q2a/index.php?qa=user&qa_1=angerbrow12

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers