RVNL Share Price: इस कंपनी के शेयर में तेजी के आसार, करोड़पति बन सकते हैं निवेशक, विशेषज्ञों ने दी ये सलाह
इस कंपनी के शेयर में तेजी के आसार, करोड़पति बन सकते हैं निवेशक, RVNL Share Price: Stocks expected to rise, investors can become millionaires
RVNL Share Price. Image Source: IBC24
- सोमवार का कारोबारी सत्र नुकसान वाला रहा
- RVNL के शेयरों में उछाल की प्रबल संभावना
मुंबईः RVNL Share Price भारतीय शेयर बाजार के लिए सोमवार का कारोबारी सत्र नुकसान वाला रहा। बाजार के करीब सभी सूचकांक लाल निशान में बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 217.41 अंक या 0.29 प्रतिशत की गिरावट के साथ 74,115.17 और निफ्टी 92.20 अंक या 0.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 22,460.30 पर था। इन सबके बीच रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) के शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी हुई है। नए ऑर्डर्स से स्टॉक में फिर से मजबूती आने की उम्मीद है।
RVNL Share Price दरअसल, कंपनी को लगातार नए ऑर्डर का मिलना है। पिछले हफ्ते उसे दक्षिण पश्चिम रेलवे से 156.36 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) से जुड़ा है, जिसमें 2X25 KV ओवरहेड इलेक्ट्रिफिकेशन (OHE) और पावर सप्लाई इंफ्रास्ट्रक्चर (PSI) सिस्टम की डिजाइन, सप्लाई, स्थापना, टेस्टिंग और कमीशनिंग शामिल हैं। इससे पहले, बुधवार को कंपनी को हिमाचल प्रदेश के सेंट्रल जोन में सप्लाई स्ट्रक्चर के डेवलपमेंट के लिए 729 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था। यह ऑर्डर Revamped Reforms-Based and Results-Linked Distribution Sector Scheme के तहत दिया गया था।
विशेषज्ञों ने RVNL के शेयरों में अभी होल्ड करने की सलाह दी गई है। इसमें उन्होंने 300 रुपये पर स्टॉप लॉस बनाए रखने की बात कही है। वहीं बायिंग जोन को लेकर कहा है कि अगर यह स्टॉक 385-388 रुपये के लेवल को पार कर लेता है, तो इसमें और तेजी देखने को मिल सकती है। RVNL के शेयरों में पिछले कुछ महीनों से तेजी से मुनाफा वसूली हो रही है। 15 जुलाई 2024 को इस शेयर ने 647 रुपये का ऑल-टाइम हाई बनाया था। मौजूदा भाव से यह 45% से अधिक गिर चुका है। हालांकि, नए ऑर्डर्स से स्टॉक में फिर से मजबूती आने की उम्मीद है।

Facebook



