एसएईएल ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए अरब डॉलर जुटाए
एसएईएल ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के लिए अरब डॉलर जुटाए
नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी एसएईएल ने अपनी नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं के वित्तपोषण लिए नॉरफंड, डीएफसी, एडीबी और टाटा क्लीनटेक सहित विभिन्न वित्तीय संस्थानों से एक अरब डॉलर का कोष जुटाया है।
कंपनी के बयान में कहा गया है कि इस निवेश का उपयोग कंपनी की सौर और बायोमास परियोजनाओं का विस्तार करने, अनुकूल बाजार क्षमता और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए किया जाएगा।
एसएईएल ने नयी दिल्ली में एक कार्यक्रम में भागीदारी बनाने और एक अरब डॉलर तक का कोष जुटाने की घोषणा की।
इस कार्यक्रम में नॉर्वे के राजदूत, अमेरिकी दूतावास में उप प्रमुख और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
अन्य वित्तीय संस्थानों के अलावा नॉरफंड, डीएफसी, एडीबी, टाटा क्लीनटेक पूंजी जुटाने को लेकर प्रमुख भागीदार थे।
भाषा रमण अजय
अजय

Facebook



