सैफ पार्टनर्स का नाम हुआ एलिवेशन कैपिटल

सैफ पार्टनर्स का नाम हुआ एलिवेशन कैपिटल

सैफ पार्टनर्स का नाम हुआ एलिवेशन कैपिटल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:19 pm IST
Published Date: October 20, 2020 10:28 am IST

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) उद्यम पूंजी लगाने का कारोबरी ने वाली कंपनी सैफ पार्टनर्स ने अपना नाम एलिवेशन कैपिटल कर लिया है। कंपनी ने मंगलवार को इसकी घोषणा की।

इसके साथ ही कंपनी ने कहा कि उसने 40 करोड़ डॉलर (करीब 2,934 करोड़ रुपये) के एक नए कोष के लिए पूंजी का प्रबंध कर लिया है।

एलिवेशन कैपिटल की स्थापना 2002 में हुई थी, और वह फर्स्टक्राई, जस्टडायल, मेकमाइट्रिप, मीशो, नोब्रोकर, पेटीएम, शेयरचैट, स्विगी, अनएकेडमी और अर्बन कंपनी जैसी कंपनियों में शुरुआती निवेशक रही है। वह दो अरब डॉलर से अधिक की परिसंपत्ति का प्रबंधन करती है।

 ⁠

कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने 40 करोड़ डॉलर के अपने सातवें शुरुआती स्तर के कोष के लिए धन की व्यवस्था कर ली है। इन निवेश की अगुवाई और प्रबंधन एलिवेशन कैपिटल के मैनेजिंग पार्टनर रवि अदुसुमल्ली के अलावा, पांच अन्य प्रबंध निदेशक- दीपक गौड़, मयंक खंडूजा, मृदुल अरोड़ा, मुकुल अरोड़ा और विवेक माथुर करेंगे।

भाषा पाण्डेय अजय मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में