सेल की चालू वित्त वर्ष में एचएच का व्यावसायिक उत्पादन शुरू करने की योजना

सेल की चालू वित्त वर्ष में एचएच का व्यावसायिक उत्पादन शुरू करने की योजना

  •  
  • Publish Date - October 11, 2020 / 11:58 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नयी दिल्ली, 11 अक्टूबर (भाषा) सरकारी इस्पात कंपनी सेल की योजना चालू वित्त वर्ष में हेड हार्डेन्ड (एचएच) रेल का व्यावसायिक उत्पादन शुरू करने की है। सेल के चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी ने इसकी जानकारी दी।

एचएच रेल का इस्तेमाल उच्च गति वाले मालवाहक गालियारे और मेट्रो रेल परियोजनाओं की पटरी बिछाने में किया जाता है। ये पटरियां सामान्य पटरियों की तुलना में लगभग 50 प्रतिशत अधिक दबाव सहन करती हैं।

सेल ने छत्तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) में नये यूनिवर्सल रेल मिल (यूआरएम) में एचएच रेल के उत्पादन के लिये सुविधाएं स्थापित की हैं।

उन्होंने एचएच पटरी के उत्पादन के संबंध में पूछे गये एक सवाल का जवाब देते हुए पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हालांकि, चालू वित्त वर्ष के दौरान कोविड-19 महामारी के कारण संयंत्र को स्थापित करने में देरी हुई है, कंपनी भारतीय रेल की आवश्यकता के अनुसार हेड हार्डेन्ड रेल का व्यावसायिक उत्पादन शुरू करने की योजना बना रही है।’’

उन्होंने कहा कि रेलवे उच्च गति और एक्सल लोड को अपना रहा है और हाल ही में उसे आर 260 ग्रेड रेल की आवश्यकता हुई है। सेल के भिलाई इस्पात संयंत्र ने सफलतापूर्वक रेलवे को आर 206 ग्रेड की वैनेडियम मिश्र धातु वाली रेल की आपूर्ति की है।

चौधरी ने कहा, ‘‘सेल का रेलवे के साथ एक लंबा रिश्ता है और यह रेलवे के सबसे भरोसेमंद साझेदारों में से एक है। हमने भारतीय रेलवे को इतनी रेल की आपूर्ति की है, जिसे अगर मापा जाये, तो यह पृथ्वी को बारह से अधिक बार लपेट सकता है।’

भाषा सुमन मनोहर

मनोहर