सेल का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत घटकर 897 करोड़ रुपये पर
सेल का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत घटकर 897 करोड़ रुपये पर
नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल का चालू वित्त वर्ष का सितंबर तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 31 प्रतिशत घटकर 897.15 करोड़ रुपये रह गया। आमदनी घटने से कंपनी का मुनाफा नीचे आया है।
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने बृहस्पतिवार को जुलाई-सिंतबर तिमाही के नतीजों की शेयर बाजार को जानकारी दी। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 1,305.59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।
आलोच्य अवधि में इस्पात कंपनी की कुल आय घटकर 24,842.18 करोड़ रुपये रह गई जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 29,858.19 करोड़ रुपये थी।
तिमाही में कंपनी का खर्च 23,824.07 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 27,768.60 करोड़ रुपये था।
इस बीच, सेल ने अलग से जारी एक बयान में कहा कि उसका कच्चा इस्पात उत्पादन बीती तिमाही में मामूली रूप से घटकर 47.6 लाख टन रहा।
आलोच्य अवधि में इसकी बिक्री भी एक साल पहले के 47.7 लाख टन से घटकर 41 लाख टन रह गई।
सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने कहा, ‘‘उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-25 की पहली छमाही की तुलना में दूसरी छमाही अधिक आशाजनक परिणाम लेकर आएगी। इस्पात आयात में अपेक्षित गिरावट और जीडीपी एवं पूंजीगत व्यय में अनुमानित वृद्धि के साथ दूसरी छमाही में प्रदर्शन बेहतर रह सकता है।’’
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



