सेल का पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा 61.51 प्रतिशत घटकर 82 करोड़ रुपये रहा

सेल का पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा 61.51 प्रतिशत घटकर 82 करोड़ रुपये रहा

सेल का पहली तिमाही का शुद्ध मुनाफा 61.51 प्रतिशत घटकर 82 करोड़ रुपये रहा
Modified Date: August 8, 2024 / 09:58 pm IST
Published Date: August 8, 2024 9:58 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अगस्त (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल ने बृहस्पतिवार को कहा कि आय में कमी के कारण उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 61.51 प्रतिशत घटकर 81.78 करोड़ रुपये रह गया।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून अवधि में 212.48 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

 ⁠

तिमाही के दौरान कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 24,822.83 करोड़ रुपये से घटकर 24,174.80 करोड़ रुपये रह गई। इस दौरान कंपनी का खर्च 23,871.60 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले की समान तिमाही में 24,598.06 करोड़ रुपये था।

स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने एक अलग बयान में कहा कि पहली तिमाही में उसका कच्चा इस्पात उत्पादन एक साल पहले की समान अवधि के 46.8 टन के मुकाबले घटकर 46.7 लाख टन रह गया। उसकी बिक्री की मात्रा भी 40.1 लाख टन से घटकर 38.8 लाख टन रह गई।

सेल के चेयरमैन अमरेंदु प्रकाश ने कहा, ‘‘घरेलू इस्पात की खपत लगातार बढ़ रही है, जो पारंपरिक और उभरते दोनों क्षेत्रों द्वारा संचालित है। इसके अलावा बजट में घोषित बुनियादी ढांचा क्षेत्र में चल रहे सरकारी निवेश से भी विकास को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में