Salary and Pension Hike: 18 हजार पाने वालों की 50 हजार रुपये हो जाएगी सैलरी!.. कम से कम पेंशन भी 36000 रुपये!.. जानें 8वें वेतनमान के बारें में

केंद्र की सरकार ने 8th Pay Commission के गठन को लेकर अगले साल यानी 2026 का समय दिया है। लेकिन फिलहाल उनकी तैयारी पूरी नजर नहीं आ रही है। लेकिन अगर जनवरी 2026 से इसे लागू करती है तो एरियर्स के तौर पर कर्मचारियों को लाभ मिल सकेगा।

Salary and Pension Hike: 18 हजार पाने वालों की 50 हजार रुपये हो जाएगी सैलरी!.. कम से कम पेंशन भी 36000 रुपये!.. जानें 8वें वेतनमान के बारें में

Salary and pension hike from 8th pay commission || Image- Asianet News file

Modified Date: June 22, 2025 / 02:25 pm IST
Published Date: June 22, 2025 2:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • फिटमेंट फैक्टर 2.86 हो सकता है
  • पेंशन में भारी इजाफा
  • 2026 से लागू होने की संभावना

Salary and pension hike from 8th pay commission: नई दिल्ली: मौजूदा साल के जनवरी में ​केंद्रीय कैबिनेट मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सरकारी कर्मचारियों के वेतन और रिटायर्ड कर्मियों के पेंशन को लेकर बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने बताया था कि केंद्र की मोदी सरकार ने 8वें वेतन आयोग के गठन को मंजूरी दी है। इसकी सिफारिशें लागू होने पर केंद्र सरकार के कर्मचारियों के वेतन में बड़ी वृद्धि होगी। हालांकि केंद्र की सरकार 8वें वेतन आयोग के गठन को लेकर आगे नहीं बढ़ सकी है। अब तक न ही कमीशन के अध्यक्ष और सदस्यों का चयन किया जा सका है और न ही टीओआर सामने है। लेकिन इससे अलग सवाल ये है कि अगर यह नया वेतन कमीशन का गठन हो जाता है तो शासकीय कर्मचारियों को कितना फायदा होगा और उनके आय में कितनी वृद्धि होगी? तो आइये जानते है प्वाइंट-टू-प्वाइंट..

Read More: Social Security Pension Hike News: ‘एक करोड़ लोगों को मिलेगा बढ़े हुए पेंशन का फायदा’.. अब 400 जगह खातों में आएंगे 1100 सौ रुपये

फिटमेंट फैक्टर

इस बार 8th Pay Commission 2.86 के फिटमेंट फैक्टर की अनुशंसा कर सकता है।

 ⁠

8th pay commission proposed: Will govt employees get DA hike? Check details here - BusinessToday

सैलरी में भारी उछाल

अगर 8th Pay Commission के द्वारा 2.86 के फिटमेंट फैक्टर की अनुशंसा की जाती है तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी न 18 हजार से बढ़कर 51 हजार 480 रुपए हो जाएगा।

8th Pay Commission may bring Rs 51,480 raise in minimum basic pay for central govt employees

मिनिमम पेंशन में इजाफा

Salary and pension hike from 8th pay commission

8th Pay Commission के ,मुताबिक़ रिटायर्ड कर्मचारियों का मिनिमम पेंशन 9, हजार रुपए से बढ़कर 36 हजार रुपए हो जाएगी।

7th Pay Commission: States that are giving government employees a hike in salary, allowances

Read Also: School Admission Age Criteria: अब 6 साल की उम्र में मिलेगा स्कूलों में एडमिशन!.. सरकार बदलने जा रही है दाखिले का नियम

8th Pay Commission की सैलरी मैट्रिक्स

8th Pay Commission सरकारी और निजी सेक्टर के बीच सैलरी के भेद को कम करने पर फोकस कर सकती है। दरअसल 7वें सीपीसी ने अलग-अलग सैलरी लेवल के साथ वेतन मैट्रिक्स की सलाह दी थी।

True: Central government employees in India will likely get a salary increment. | Logically Facts

कब तक होगा 8th Pay Commission का गठन

केंद्र की सरकार ने 8th Pay Commission के गठन को लेकर अगले साल यानी 2026 का समय दिया है। लेकिन फिलहाल उनकी तैयारी पूरी नजर नहीं आ रही है। लेकिन अगर जनवरी 2026 से इसे लागू करती है तो एरियर्स के तौर पर कर्मचारियों को लाभ मिल सकेगा।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown