भारत में ईयरबड्स की बिक्री जुलाई-सितंबर तिमाही में 723 प्रतिशत बढ़ी : काउंटरपॉइंट

भारत में ईयरबड्स की बिक्री जुलाई-सितंबर तिमाही में 723 प्रतिशत बढ़ी : काउंटरपॉइंट

भारत में ईयरबड्स की बिक्री जुलाई-सितंबर तिमाही में 723 प्रतिशत बढ़ी : काउंटरपॉइंट
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: November 25, 2020 2:42 pm IST

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) देश में ईयरबड्स (ट्रू वायरलेस स्टीरियो-टीडब्ल्यूएस) की बिक्री जुलाई-सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर 723 प्रतिशत बढ़ी। काउंटरपॉइंट रिसर्च की रपट के मुताबिक समीक्षावधि इसकी बिक्री 60 लाख इकाई रही।

रपट में कहा गया है, ‘‘ यह उन कुछ श्रेणियों में से है जो आर्थिक नरमी के असर को झेलने में समर्थ रहा है। एक ही तिमाही में इसकी बिक्री में सर्वाधिक ऊंची वृद्धि दर्ज की गयी है।

रपट के अनुसार सबसे अधिक 18 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी बोट की रही। इसके बाद शियोमी की 16 प्रतिशत, रीयलमी की 12 प्रतिशत, जेबीएल की आठ प्रतिशत और एप्पल की 6 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी रही।

 ⁠

काउंटरपॉइंट रिसर्च में एसोसिएट अनाम पाढ़ा ने कहा कि त्यौहारी मौसम की शुरुआत से पहले ही बाजार में माल की मौजूदगी थी। साथ ही वनप्लस, वीवो, इन्फिनिक्स जैसे ब्रांड की ओर से नयी पेशकशों ने भी टीडब्ल्यूएस की बिक्री बढ़ाने में मदद की।

इसके अलावा कोविड-19 के चलते घर से कामकाज करने के चलते भी लोगों के बीच इसकी मांग बढ़ी है।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में