Samsung Galaxy S24 Series
नई दिल्लीः Samsung Galaxy S24 Series देश के कई मोबाइल कंपनियों ने अपने ग्राहकों को लुभाने आए दिन नए फीचर के साथ नए मोबाइल की लॉंचिग करते हैं। देश के सबसे बड़ी कंपनी सैमसंग ने हाल ही में गैलेक्सी अनपैक्ड 2024 इवेंट को लॉन्च किया है। सैमसंग ने इवेंट के दौरान तीन फोन लॉन्च किए जिसमें गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा, गैलेक्सी एस24 प्लस और गैलेक्सी एस24 शामिल हैं।
Samsung Galaxy S24 Series सैमसंग ने अपने इस नए स्मार्टफोन में कई नए फीचर्स दिए है। जिसमें आपको कई सारे खास फीचर्स देखने को मिलेगा। सैमसंग ने अपने एआई फीचर्स का गैलेक्सी एआई का नाम दिया है।
आपको बता दें कि सैमसंग के इस स्मार्टफोन में आपको कई सारे नए फीचर्स दिए है। जिसमें एक कॉल ट्रांसलेशन भी शामिल है। इससे आपकी कॉल को ट्रांसक्राइब और ट्रांसलेट करेगा। यह नया फीचर 13 भाषाओं को सपोर्ट करता है और सभी प्रोसेसिंग इस सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के स्मार्टफोन पर ऑटोमैटिकली होगी।
गूगल के इस फीचर से सैमसंग यूजर्स को काफी फायदा होगा। आप सैमसंग गैलेक्सी एस24 की स्क्रीन पर किसी भी इमेज, वीडियो या टेक्स्ट को सर्कल कर के सर्च कर पाएंगे।
Introducing the all-new #GalaxyS24 Series. Every connection, every creativity – now powered by #GalaxyAI. Discover how Samsung is opening up new mobile possibilities and empowering the lives of Galaxy users. #SamsungUnpacked
Learn more: https://t.co/yIdwbfFZyj pic.twitter.com/Wep01mr1y2
— Samsung Mobile (@SamsungMobile) January 17, 2024