सैमसंग ने पेश किया 10,000 से कम कीमत वाला 5जी स्मार्टफोन
सैमसंग ने पेश किया 10,000 से कम कीमत वाला 5जी स्मार्टफोन
नयी दिल्ली, 14 फरवरी (भाषा) दक्षिण कोरिया की प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने अपने नए 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ06 5जी को पेश किया है।
इस स्मार्टफोन को पेश करते हुए कंपनी ने 10,000 रुपये से कम कीमत वाले 5जी स्मार्टफोन खंड में प्रवेश किया है। पिछले दो-तीन महीनों में कई कंपनियों ने 10,000 रुपये से कम मूल्यवर्ग के 5जी स्मार्टफोन पेश किये हैं।
सैमसंग इंडिया के महाप्रबंधक अक्षय एस राव ने एक बयान में कहा कि कंपनी ने अपना सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन गैलेक्सी एफ06 5जी पेश किया है। इस स्मार्टफोन का उद्देश्य अगले स्तर की 5जी कनेक्टिविटी को सभी लोगों तक पहुंचाना है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इसका फायदा उठा सकें।
उन्होंने बताया कि इस स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है।
भाषा रमण योगेश
रमण

Facebook



