संवर्धन मदरसन का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 1,444 करोड़ रुपये पर |

संवर्धन मदरसन का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 1,444 करोड़ रुपये पर

संवर्धन मदरसन का मार्च तिमाही का शुद्ध लाभ दोगुना होकर 1,444 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  May 29, 2024 / 10:26 PM IST, Published Date : May 29, 2024/10:26 pm IST

नयी दिल्ली, 29 मई (भाषा) वाहन कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल लिमिटेड का बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना होकर 1,444 करोड़ रुपये रहा है।

वित्त वर्ष 2022-23 की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 699 करोड़ रुपये रहा था।

संवर्धन मदरसन ने बुधवार को बयान में कहा कि मार्च तिमाही में उसकी कुल परिचालन आय 27,058 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 22,517 करोड़ रुपये थी।

मार्च में समाप्त पूरे वित्त वर्ष के लिए कंपनी का शुद्ध लाभ 3,020 करोड़ रुपये रहा है, जो 2022-23 में 1,670 करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कंपनी की परिचालन आय बढ़कर 98,692 करोड़ रुपये रही है, जो वित्त वर्ष 2022-23 में 78,788 करोड़ रुपये थी।

मदरसन के चेयरमैन विवेक चांद सहगल ने कहा, “हमारा कारोबार 83.9 अरब डॉलर से अधिक है, जो मजबूत राजस्व संभावना प्रदान करता है। हमें अपने गैर-ऑटोमोटिव कारोबार क्षेत्रों..मसलन एयरोस्पेस, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स, स्वास्थ्य और चिकित्सा से भी अच्छी प्रगति की उम्मीद है।”

कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने बीते वित्त वर्ष के लिए एक रुपये अंकित मूल्य के प्रत्येक शेयर पर 80 पैसे का लाभांश मंजूर किया है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)