संजय अग्रवाल बने पीएचडी चैंबर के अध्यक्ष

संजय अग्रवाल बने पीएचडी चैंबर के अध्यक्ष

संजय अग्रवाल बने पीएचडी चैंबर के अध्यक्ष
Modified Date: November 29, 2022 / 08:17 pm IST
Published Date: October 8, 2020 4:00 pm IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) पारामाउंट केबल्स समूह के चेयरमैन और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संजय अग्रवाल ने 2020-21 के लिये उद्योग मंडल पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष का पदभार संभाल लिया।

उद्योग मंडल ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि मुलतानी फार्मास्युटिकल्स के चेयरमैन प्रदीप मुलतानी और पीजी इंडस्ट्री के प्रबंध निदेशक सोकेत डालमिया ने क्रमश: वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उपाध्यक्ष का पदभार संभाला है।

 ⁠

बयान के अनुसार श्रीराम कॉलेज ऑफ कामर्स से स्नातक की डिग्री लेने वाले अग्रवाल को ‘नेशनल स्मॉल इंडस्ट्री अवार्ड’ 1984 समेत कई प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

दिल्ली विश्विविद्यालय से अर्थशास्त्र और कानून में स्नातक की डिग्री हासिल करने वाले मुलतानी के पास आयुर्वेद और यूनानी आषधि क्षेत्र में 40 साल से अधिक का अनुभव है।

भाषा

रमण महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में