सनोफी इंडिया के बोर्ड ने स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद व्यवसाय यूनिवर्सल न्यूट्रीसाइंस को बेचने की मंजूरी दी |

सनोफी इंडिया के बोर्ड ने स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद व्यवसाय यूनिवर्सल न्यूट्रीसाइंस को बेचने की मंजूरी दी

सनोफी इंडिया के बोर्ड ने स्वास्थ्यवर्धक उत्पाद व्यवसाय यूनिवर्सल न्यूट्रीसाइंस को बेचने की मंजूरी दी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : July 28, 2021/5:26 pm IST

नयी दिल्ली, 28 जुलाई (भाषा) दवा कंपनी सनोफी इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसके बोर्ड ने अपना स्वास्थ्यवर्धक खाद्य उत्पाद व्यवसाय यूनिवर्सल न्यूट्रीसाइंस को 587 करोड़ रुपये में बेचने की मंजूरी दी है।

सनोफी इंडिया ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘सनोफी इंडिया के निदेशक मंडल ने कंपनी के स्वास्थ्यवर्धक खाद्य व्यवसाय को यूनिवर्सल न्यूट्रिसाइंस को 587 करोड़ रुपये में बेचने के लिए एक सौदे को मंजूरी दी, जिसमें ऋण उत्तरदायित्व शामिल हैं।’’

कंपनी ने कहा कि अगले तीन महीनों के भीतर लेनदेन पूरा होने की उम्मीद है, और सौदा नियामक मंजूरियों के अधीन है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)