Sariya Price: सस्ता होगा घर बनाना, धड़ाम से गिरे सरिया के भाव, देखें ताजा रेट

House Construction Cost: वर्तमान समय की बात करें तो सरिया के दाम दिल्ली से मुंबई तक और कानपुर से गोवा तक कम हो गए हैं। कई शहरों में Sariya Price में 4,000 रुपये तक की गिरावट आई है। यहां देखें प्रमुख शहरों में इनकी ताजा कीमत।

Sariya Price: सस्ता होगा घर बनाना, धड़ाम से गिरे सरिया के भाव, देखें ताजा रेट

House Construction Cost

Modified Date: March 30, 2024 / 12:29 pm IST
Published Date: March 28, 2024 7:48 pm IST

Sariya Price fall: नई दिल्ली। अपना घर बनाना हर किसी का सपना होता है। लोग इसे साकार करने के​ लिए जी तोड़ मेहनत करते हैं। वहीं आज के समय में घर बनाना भी आसान नहीं रह गया है। कई चीजें हैं जो महंगाई के मामले में आसमान छू रही है। अपना खुद का घर तैयार कराने में मोटा पैसा खर्च करना पड़ता है। यही कारण है लोग बिल्डिंग मैटेरियल्स के दाम कम होने का इंतजार करते हैं,इसी बीच सरिया के भाव को लेकर अच्छी खबर सामने आयी है।

House Construction Cost: दरअसल फरवरी 2024 की तुलना में मार्च महीने की शुरुआत में जहां बिल्डिंग मटेरियल के दाम काफी बढ़ गए थे, तो इसके साथ ही सरिया की कीमत में भी तेजी देखने को मिली थी, लेकिन, हफ्तेभर में ही कंस्ट्रक्शन में सबसे अहम रोल निभाने वाले सरिया की कीमतें (Sariya Price) कानपुर से लेकर मुंबई तक गिर गई हैं।

read more:  Shiv Sena Candidates 1st List: शिंदे गुट शिवसेना ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, देखें किसे कहां से मिला टिकट 

 ⁠

मार्च के अंत में सस्ता हुआ सरिया

बता दें कि इस साल 2024 की शुरुआत में सरिया की कीमतों में गिरावट (Sariya Rate Fall) देखने को मिली थी। ये फरवरी महीने में भी जारी रही थी। लेकिन मार्च महीने की शुरुआत में इसके दाम और गिरने के बजाय बढ़ते हुए नजर आए थे। लेकिन, बीते करीब एक हफ्ते में 21 मार्च से 26 मार्च के बीच सरिया तमाम शहरों में सस्ता हो गया है और इसके दाम कम हो गए हैं।

गौरतलब है कि House Construction में यूज होने वाले बिल्डिंग मैटेरियल्स में सीमेंट-ईंट-रेत के अलावा सरिया पर मोटा खर्च होता है। इसकी कीमतों में होने वाला बदलाव कंस्ट्रक्शन की लागत को बढ़ा या घटा सकता है। अगर सरिया के दाम में बढ़ोतरी होती है तो आपकी जेब का खर्च बढ़ जाता है और इसमें गिरावट आने पर घट जाता है।

वर्तमान समय की बात करें तो सरिया के दाम दिल्ली से मुंबई तक और कानपुर से गोवा तक कम हो गए हैं। कई शहरों में Sariya Price में 4,000 रुपये तक की गिरावट आई है। यहां देखें प्रमुख शहरों में इनकी ताजा कीमत।

read more:  प्रेमिका से शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड! प्रेमी के साथ लड़की ने कर दिया बड़ा कांड, गिरफ्तार 

TMT Steel Bar के दाम (18% GST के बिना)

शहर (राज्य) 21 मार्च 2024 26 मार्च 2024

कानपुर 48,400 रुपये/टन 44,500 रुपये/टन
गाजियाबाद 48,800 रुपये/टन 44,500 रुपये/टन
रायपुर (छत्तीसगढ़) 43,000 रुपये/टन 42,800 रुपये/टन
मुज्जफरनगर (यूपी) 48,400 रुपये/टन 44,500 रुपये/टन
भावनगर (गुजरात) 48,400 रुपये/टन 48,000 रुपये/टन
दुर्गापुर (वेस्ट बंगाल) 43,200 रुपये/टन 38,600 रुपये/टन
इंदौर (मध्य प्रदेश) 48,800 रुपये/टन 48,700 रुपये/टन
मुंबई 49,400 रुपये/टन 49,000 रुपये/टन
गोवा 48,700 रुपये/टन 48,600 रुपये/टन
जालना (महाराष्ट्र) 49,400 रुपये/टन 48,800 रुपये/टन
चेन्नई 47,500 रुपये/टन 47,300 रुपये/टन

Ghazipur : Mukhtar Ansari के जनाजे में उमड़ा लोगों का हुजूम । पिता के बगल में खोदी जाएगी कब्र | IBC24 UP UK


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com