सत पाल भानु को एलआईसी के एमडी, सीईओ का अतिरिक्त प्रभार मिला

सत पाल भानु को एलआईसी के एमडी, सीईओ का अतिरिक्त प्रभार मिला

सत पाल भानु को एलआईसी के एमडी, सीईओ का अतिरिक्त प्रभार मिला
Modified Date: June 8, 2025 / 04:13 pm IST
Published Date: June 8, 2025 4:13 pm IST

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने रविवार को कहा कि वित्तीय सेवा विभाग की मंजूरी के बाद सत पाल भानु को बीमा कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

एलआईसी ने शेयर बाजार को बताया, ”वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने सात जून, 2025 के अपने पत्र के माध्यम से सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से अवगत कराया। इसमें आठ जून, 2025 से पांच सितंबर, 2025 तक या नियमित पदाधिकारी द्वारा पद का प्रभार संभालने तक तीन महीने के लिए निगम के सीईओ और एमडी की वित्तीय और प्रशासनिक शक्तियों और कार्यों को सौंपा गया।”

भानु एलआईसी के चार एमडी में सबसे वरिष्ठ हैं। यह पद सात जून, 2025 को एलआईसी के सीईओ और एमडी के रूप में सिद्धार्थ मोहंती का कार्यकाल पूरा होने के कारण खाली हुआ है।

 ⁠

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में