सऊदी अरब के सार्वजनिक निवेश कोष ने रिलायंस रिटेल में किया तकरीबन 10 हजार करोड़ रु का निवेश, 2.04 प्रतिशत हिस्सेदारी का करेगी अधिग्रहण
सऊदी अरब के सार्वजनिक निवेश कोष ने रिलायंस रिटेल में किया तकरीबन 10 हजार करोड़ रु का निवेश, 2.04 प्रतिशत हिस्सेदारी का करेगी अधिग्रहण
नई दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) ।अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज की खुदरा इकाई ने सऊदी अरब के सार्वजनिक निवेश कोष (पीआईएफ) से 9,555 करोड़ रु जुटाए हैं। इस तरह रिलायंस की इस खुदरा इकाई ने पिछले दो माह में 47,265 करोड़ रुपये की निवेश पूंजी जुटाई है।
ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बोले- सरकार है और रहेगी, जनता से की द…
कंपनी की ओर से बृहस्पतिवार को जारी बयान में कहा गया है कि पीआईएफ 9,555 करोड़ रुपये के निवेश से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. (आरआरवीएल) में 2.04 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।
ये भी पढ़ें- CRPF के एक जवान की करंट से मौत, अवैध शिकार के लिए लगाए गए थे बिजली …
पीआईएफ के इस निवेश से आरआरवीएल का मूल्यांकन 4.58 लाख करोड़ रु बैठता है।

Facebook



