SBI Interest Rate: SBI ग्राहकों को बड़ा तोहफा, लोन की ब्याज दरों में की गई इतनी कटौती, अब करना होगा सिर्फ इतना भुगतान

SBI ग्राहकों को बड़ा तोहफा, लोन की ब्याज दरों में की गई इतनी कटौती, SBI Customers Get a Big Gift, Loan Interest Rates Reduced By Half Percent

SBI Interest Rate: SBI ग्राहकों को बड़ा तोहफा, लोन की ब्याज दरों में की गई इतनी कटौती, अब करना होगा सिर्फ इतना भुगतान

SBI Interest Rate: Image Credit: IBC24 File Image

Modified Date: June 16, 2025 / 06:04 pm IST
Published Date: June 16, 2025 5:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • SBI ने ब्याज दरों में 0.5% की कटौती की, अब RLLR 7.75% और EBLR 8.15% हो गई है।
  • यह कदम RBI द्वारा रेपो रेट घटाने के बाद उठाया गया है।
  • होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन और MSME लोन लेना अब सस्ता होगा।

नई दिल्ली: SBI Interest Rate: देश के सबसे बड़े ऋणदाता भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ब्याज दरों में 0.5 प्रतिशत की कटौती की है, जिससे मौजूदा तथा नए उधारकर्ताओं दोनों के लिए ऋण सस्ता हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के नीतिगत दर में 0.5 प्रतिशत की कटौती के बाद एसबीआई ने निर्णय लिया है।

Read More : Schools Close Latest News: बढ़ते कोरोना केस के बीच बंद हो सकते हैं सभी स्कूल? यहां जारी हुआ नया निर्देश, इन नियमों का करना होगा पालन 

SBI Interest Rate: एसबीआई की रेपो आधारित ब्याज दर (आरएलएलआर) में 0.5 प्रतिशत की कटौती के साथ यह अब 7.75 प्रतिशत हो गई है। बाह्य मानक आधारित ब्याज दर (ईबीएलआर) में भी 0.5 प्रतिशत की कटौती की गई और यह 8.65 से अब 8.15 प्रतिशत हो गई है। एसबीआई की वेबसाइट पर दी गई अद्यतन दर की जानकारी के अनुसार, संशोधित दरें 15 जून 2025 से लागू हो गई।

 ⁠

Read More : Akhilesh Yadav PC: ‘बीजेपी ने पड़े लिखे नौजवानों को बेरोजगार बना दिया’ बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, जमकर साधा निशाना 

बैंक के इस कदम से रेपो आधारित ब्याज से जुड़े कर्ज सस्ते होंगे। इससे आवास, वाहन, व्यक्तिगत कर्ज लेने वाले नये और मौजूदा खुदरा ग्राहकों के अलावा सूक्ष्म, लघु एवं मझोले मध्यम उद्यम (एमएसएमई) कर्जदारों को लाभ होगा। उल्लेखनीय है कि आरबीआई ने छह जून को प्रमुख नीतिगत दर रेपो को 0.5 प्रतिशत घटाकर 5.5 प्रतिशत कर दिया था। साथ ही नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) एक प्रतिशत कम कर तीन प्रतिशत करने की घोषणा की।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।