Akhilesh Yadav PC: ‘बीजेपी ने पढ़े लिखे नौजवानों को बेरोजगार बना दिया’ BJP पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, जमकर साधा निशाना

Akhilesh Yadav PC: 'बीजेपी ने पढ़े लिखे नौजवानों को बेरोजगार बना दिया' BJP पर जमकर बरसे अखिलेश यादव, जमकर साधा निशाना

  •  
  • Publish Date - June 16, 2025 / 05:42 PM IST,
    Updated On - June 16, 2025 / 05:53 PM IST

Akhilesh Yadav PC | Photo Credit: X Handle Samajvadi party

HIGHLIGHTS
  • अखिलेश यादव का आरोप
  • भाजपा को बताया "नफरत फैलाने वाली पार्टी", गरीबों की खुशियों की विरोधी
  • पढ़े-लिखे युवाओं को बेरोजगार बनाने का जिम्मेदार बताया भाजपा को

नई दिल्ली: Akhilesh Yadav PC समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की राजधानी लखनऊ में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी और उसकी सरकार नफरत को बढ़ाने का काम करती है। जो हमारी मिली जूली संस्कृत संस्कृति का, हमारे जो आपसी मेल के स्थान या मेले को जानबूझ कर रोकना चाहती है।

Read More: Sister Becomes Brother’s Wife: अपने ही भाई की दुल्हन बन गई बहन, घर से भागकर मंदिर में रचाई शादी, लंबे समय से चल रहा था अफेयर

Akhilesh Yadav PC उन्होंने कहा कि कारोबार हमे जोड़ता है, मेला हमें जोड़ता है। ये कारोबार के खिलाफ लोग है, खुशियों के खिलाफ लोग है। मेले में लोग मिठाई खाने जाते हैं, गरीब लोग थोड़ा कारोबार करते हैं। उन्होंने कहा कि ये मेला गरीब लोगों का होता है। यह जगह मिलने की होती है। समाज को जोड़ने की होती है, लेकिन सरकार में नफरत है। इसीलिए नफरत भरे काम कर रही है।

Read More: CG Politics News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बड़ा झटका, जनपद अध्यक्ष ने थामा बीजेपी का दामन, पिछले कुछ समय से चल रहे थे नाराज 

इसके अलावा उन्होंने कहा कि “भाजपा ने बड़े पैमाने पर बेरोजगार बनाने का काम किया है, पड़े लिखे नौजवानों को बेरोजगार बना दिया, इसलिए भारतीय जनता पार्टी की हर बात झूठी है। सहीं तरीके से काम होता तो करोड़ों लोगों को नौकरी मिल जाती और अपना ही घोषणा पत्र ये बार बार पड़ते तो करोड़ा का आंकड़ा देना नहीं पड़ता।

"अखिलेश यादव ने बीजेपी पर नफरत फैलाने का आरोप क्यों लगाया?"

अखिलेश यादव का कहना है कि बीजेपी जानबूझकर समाज में नफरत फैलाती है और मेलों, मेल-जोल और सांस्कृतिक आयोजनों को रोककर समाज को तोड़ने का काम कर रही है।

"अखिलेश यादव ने मेला बंद करने की बात किस संदर्भ में कही?"

उन्होंने कहा कि सरकार उन आयोजनों को रोक रही है जो समाज को जोड़ते हैं, जैसे मेले। ये मेले गरीबों के रोजगार और खुशी का माध्यम होते हैं, जिन्हें सरकार निशाना बना रही है।

"भाजपा ने बेरोजगारी बढ़ाई" — अखिलेश यादव ने यह क्यों कहा?

अखिलेश का आरोप है कि भाजपा ने करोड़ों युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं किया, जिससे पढ़े-लिखे युवा भी बेरोजगार हैं।