एसबीआई ने फिक्स डिपॉजिट (एफडी) के ब्याज दरों में की कटौती, 12 मई से कम मिलेगा ब्याज.. देखिए

एसबीआई ने फिक्स डिपॉजिट (एफडी) के ब्याज दरों में की कटौती, 12 मई से कम मिलेगा ब्याज.. देखिए

एसबीआई ने फिक्स डिपॉजिट (एफडी) के ब्याज दरों में की कटौती, 12 मई से कम मिलेगा ब्याज.. देखिए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: May 10, 2020 11:34 am IST

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज दर में कटौती की है। बैंक ने तीन साल तक के लिए एफडी के लिए ब्याज दरों में 0.20% की कटौती की है, जबकि इससे 3-10 साल की अवधि के लिए ब्याज दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। फिक्स्ड डिपॉजिट की नई दरें 12 मई से लागू हो जाएंगी।

पढ़ें- सूचना प्रौद्योगिकी- आईटी पार्क की स्थापना की दिशा में महत्वपूर्ण सफलता, BHEL 

एसबीआई ने एक बयान में कहा, ‘एसबीआई ने सिस्टम के साथ-साथ बैंक में लिक्विडिटी बरकरार रखने के लिए तीन साल तक की अवधि के एफडी पर ब्याज दर में 0.20% की कटौती की है।’ प्रस्तावित ब्याज दर ताजा डिपॉजिट्स तथा म्योचोरिंग डिपॉजिट्स के रिन्यूअल्स पर डिपॉजिट पर लागू होगी।

 ⁠

पढ़ें- SBI के बाद अब यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और PNB हाउसिंग फाइनेंस ने भी ग्…

संशोधन के बाद एसबीआई 7 दिनों से लेकर 45 दिनों के एफडी पर 3.3%, 46 दिनों से 179 दिनों के एफडी पर 4.3%, 180 दिनों से एक साल के एफडी पर 4.8% का ब्याज दर देगा। वहीं, 1 साल से 3 साल की अवधि के एफडी पर 5.5% की ब्याज दर मिलेगी। हालांकि, 3 साल से लेकर 10 साल तक के एफडी पर 5.7% ब्याज दर पहले की तरह ही मिलती रहेगी, क्योंकि बैंक ने इस अवधि के एफडी की ब्याज दर में कोई बदलाव नहीं किया है।

पढ़ें- जैविक सब्जियां एवं कृषि उत्पादों के लिए सुलभ सुविधा, एक कॉल में घर .

आम आदमी से 0.50% अधिक ब्याज दर ऑफर करता है। नवीनतम संशोधन के बाद एसबीआई 7 दिनों से लेकर 45 दिनों के एफडी पर 3.8%, 46 दिनों से 179 दिनों के एफडी पर 4.8%, 180 दिनों से एक साल के एफडी पर 5.3% का ब्याज दर देगा। वहीं, 1 साल से 3 साल की अवधि के एफडी पर 6% की ब्याज दर मिलेगी।


लेखक के बारे में