एसबीआई ने ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटायी

एसबीआई ने ब्याज दर 0.25 प्रतिशत घटायी

  •  
  • Publish Date - December 12, 2025 / 10:45 PM IST,
    Updated On - December 12, 2025 / 10:45 PM IST

नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती की है। इससे मौजूदा और नए कर्जधारकों के लिए ऋण सस्ता हो गया है।

रिजर्व बैंक के इस महीने नीतिगत दर रेपो में 0.25 प्रतिशत की कटौती के बाद बैंक ने यह कदम उठाया है।

इस कटौती के साथ, एसबीआई की बाह्य मानक आधारित ब्याज दर (ईबीएलआर) 0.25 प्रतिशत घटकर 7.90 प्रतिशत हो जाएगी।

एसबीआई ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि संशोधित दरें 15 दिसंबर, 2025 से प्रभावी होंगी।

भाषा रमण प्रेम रमण

रमण