एसबीआई ने सावधि जमाओं पर ब्याज दर 0.80 प्रतिशत तक बढ़ायी |

एसबीआई ने सावधि जमाओं पर ब्याज दर 0.80 प्रतिशत तक बढ़ायी

एसबीआई ने सावधि जमाओं पर ब्याज दर 0.80 प्रतिशत तक बढ़ायी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : October 21, 2022/10:06 pm IST

मुंबई, 21 अक्टूबर (भाषा) देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंक) ने शुक्रवार को सावधि जमाओं पर ब्याज दर 0.80 प्रतिशत बढ़ा दी।

इस वृद्धि के साथ 211 दिन से अधिक लेकिन एक साल से कम अवधि के लिये दो करोड़ रुपये से कम की जमा पर ब्याज 5.50 प्रतिशत मिलेगा, जो पहले 4.70 प्रतिशत था। यह वृद्धि 22 अक्टूबर से लागू है।

अन्य परिपक्वता अवधि के लिये ब्याज दर में 0.25 प्रतिशत से 0.60 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है। वहीं सात से 45 दिन की अवधि के लिये जमा पर ब्याज तीन प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है।

भाषा रमण पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers