SBI ने कार्ड होल्डर्स को दिया तगड़ा झटका, इस चीज के भुगतान पर हर बार देना होगा दोगुना से ज्यादा चार्ज

SBI ने कार्ड होल्डर्स को दिया तगड़ा झटका, इस चीज के भुगतान पर हर बार देना होगा दोगुना से ज्यादा चार्ज! SBI Hikes Transaction Charges

  •  
  • Publish Date - February 17, 2023 / 06:45 PM IST,
    Updated On - February 17, 2023 / 06:45 PM IST

SBI customers can also get pension slip through WhatsApp

नई दिल्ली: SBI Hikes Transaction Charges देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक ने अपने कार्ड धारकों को तगड़ा झटका दिया है। एसबीआई ने कार्ड से किराए का भुगतान करने पर लगने वाला जो चार्ज है उसमें ताबड़तोड़ बढ़ोतरी कर दी है। बैंक के इस फैसले के बाद अब यूजर्स के जेब पर एक्सट्रा भार पड़ेगा। हालांकि एसबीआई ने ये फैसला सिर्फ क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए लिया है। ये बदलाव 15 मार्च से लागू कर दिया जाएगा।

Read More: उर्वशी रौतेला ने ऋषभ पंत के लिए कह दी यह दिल छू लेने वाली बात, अब वीडियों हो रहा जमकर वायरल

SBI Hikes Transaction Charges दरअसल एसबीआई कार्ड ने यूजर्स को भेजे गए एसएमएस में बताया है कि अब उन्हें 99 रुपए+टैक्स की जगह 199 रुपए+टैक्स देना होगा। बता दें कि इससे पहले एसबीआई कार्ड ने नवंबर 2022 में क्रेडिट कार्ड यूजर्स के लिए रेंट पेमेंट पर प्रोसेसिंग फी को बढ़ाकर 99 रुपए+टैक्स कर दिया था।

Read More: Transfer : IAS सहित 5 राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारियों का बड़ा फेरबदल, सरकार ने सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां देखें सूची

आईसीआईसीआई बैंक अपने क्रेडिट कार्ड होल्डर्स से रेंट का 1 फीसदी प्रोसेसिंग फीस चार्ज कर रहा है। प्रोसिसिंग फीस 20 अक्टूबर, 2022 से लागू हो चुकी हैं। एचडीएफसी बैंक ने क्रेडिट के जरिए रेंट पेमेंट पर रिवार्ड प्वाइंट्स को 500 तक सीमित कर दिया है। महीने के दूसरे रेंटल पेमेंट से ट्रांजैक्शन अमाउंट का 1 फीसदी+टैक्स लागू होता है।

Read More: सीएम के घर के बाहर मिली बम की सूचना, मौके पर पहुंचे आधिकारी, बढ़ाई गई सुरक्षा 

बैंक ऑफ बड़ौदा भी 1 फरवरी, 2023 से क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट्स पर 1 फीसदी फीस चार्ज वसूल रहा है। 3 मार्च, 2023 से आईडीएफसी फर्स्ट बैंक के क्रेडिट कार्ड धारकों को क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट्स पर 1 फीसदी चार्ज देना होगा। कोटक महिंद्रा बैंक ने 15 फरवरी, 2023 से कुछ शर्तों के तहत ट्रांजैक्शन अमाउंट का 1 फीसदी+टैक्स लगाना शुरू कर दिया है।

Read More: प्रदेश भर में दिखा भाजपा के चक्काजाम का असर, दो घंटे तक थमे रहे पहिए, भाजपा नेताओं ने लगाया टार्गेट किलिंग का आरोप

कई किराएदार पेटीएम, क्रेड, नो ब्रोकर, पेजैप, रेड जिराफ, मोबिक्विक, फोनपे जैसे प्लेटफॉर्म्स पर रेसिपिएंट के ऑप्शन में मकान मालिक का बैंक अकाउंट डिटेल या UPI एड्रेस डालते हैं और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट कर देते थे। हालांकि ये थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट करने पर कन्वीनियंस फीस लेते हैं।

Read More: उर्फी जावेद ने बहन के साथ ऐसे पोज देते हुए खिंचवाई तस्वीरें, फैंस बोले ‘क्या लग रही हो मैडम’

  • Mobikwik- क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर 2.36 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज
  • PhonePe- क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर 2 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज
  • Paytm- क्रेडिट कार्ड से रेंट पेमेंट करने पर 1.75 फीसदी का एक्सट्रा चार्ज

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक