एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का जून तिमाही का मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़कर 520 करोड़ रुपये पर

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का जून तिमाही का मुनाफा 36 प्रतिशत बढ़कर 520 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 07:24 PM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 07:24 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस का चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही के लिए शुद्ध लाभ सालाना आधार पर 36.48 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 520 करोड़ रुपये रहा है।

बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 381 करोड़ रुपये रहा था।

एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि समीक्षाधीन तिमाही के दौरान उसकी नए कारोबार से प्रीमियम आय बढ़कर 7,033 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,207 करोड़ रुपये थर।

तिमाही के दौरान कंपनी का नियमित प्रीमियम पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 19 प्रतिशत बढ़ गया।

एसबीआई लाइफ ने कहा कि उसकी प्रबंधन के तहत संपत्तियां (एयूएम) भी जून तिमाही के अंत में 26 प्रतिशत बढ़कर 4,14,772 करोड़ रुपये हो गईं, जो पिछले साल की समान तिमाही के अंत में 3,28,283 करोड़ रुपये थीं।

भाषा अनुराग अजय

अजय