एसबीआई के प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार तिवारी का कार्यकाल बढ़ा

एसबीआई के प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार तिवारी का कार्यकाल बढ़ा

एसबीआई के प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार तिवारी का कार्यकाल बढ़ा
Modified Date: December 17, 2025 / 03:10 pm IST
Published Date: December 17, 2025 3:10 pm IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रबंध निदेशक अश्विनी कुमार तिवारी का कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ा दिया है।

एसबीआई ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिवारी को मौजूदा कार्यकाल समाप्त होने की तिथि 27 जनवरी, 2026 के बाद पुनर्नियुक्त किया गया है। उनका विस्तारित कार्यकाल उनके सेवानिवृत्त होने की तिथि 31 दिसंबर 2027 तक रहेगा। यह पुनर्नियुक्ति उनके पदभार ग्रहण की तिथि से प्रभावी होगी।

यह दूसरा मौका है जब तिवारी के कार्यकाल को दो साल के लिए बढ़ाया गया है। इससे पहले वर्ष 2024 में भी उन्हें दो साल का विस्तार दिया गया था।

 ⁠

तिवारी को जनवरी, 2021 में पहली बार एसबीआई का प्रबंध निदेशक (एमडी) नियुक्त किया गया था। उस समय उन्हें तीन वर्ष के कार्यकाल के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई थी।

देश के सबसे बड़े सार्वजनिक बैंक एसबीआई का शीर्ष प्रबंधन चेयरमैन के नेतृत्व में काम करता है जबकि चार एमडी बैंक के कामकाज के संचालन में उनकी मदद करते हैं।

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में