एसबीआई ने सरकार को दिया 6,959 करोड़ रुपये का लाभांश

एसबीआई ने सरकार को दिया 6,959 करोड़ रुपये का लाभांश

एसबीआई ने सरकार को दिया 6,959 करोड़ रुपये का लाभांश
Modified Date: June 21, 2024 / 10:13 pm IST
Published Date: June 21, 2024 10:13 pm IST

(तस्वीर के साथ)

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने शुक्रवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए सरकार को 6,959 करोड़ रुपये का लाभांश दिया।

 ⁠

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लाभांश का चेक सौंपा। इस मौके पर वित्तीय सेवा सचिव विवेक जोशी भी मौजूद थे।

वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 6959.29 करोड़ रुपये का लाभांश चेक निर्मला सीतारमण को सौंपा।’’

एसबीआई ने पिछले वित्त वर्ष के लिए 13.70 रुपये प्रति शेयर का लाभांश दिया। यह पिछले वर्ष में दिए गए 11.30 रुपये प्रति इक्विटी शेयर लाभांश से अधिक है।

बैंक का एकीकृत शुद्ध लाभ 2023-24 में रिकॉर्ड 67,085 करोड़ रुपये रहा जो उसके एक साल पहले 55,648 करोड़ रुपये था।

भाषा रमण प्रेम

प्रेम


लेखक के बारे में