एसबीआई ने ढांचागत बॉन्ड से जुटाए 10,000 करोड़ रुपये

एसबीआई ने ढांचागत बॉन्ड से जुटाए 10,000 करोड़ रुपये

एसबीआई ने ढांचागत बॉन्ड से जुटाए 10,000 करोड़ रुपये
Modified Date: September 22, 2023 / 10:21 pm IST
Published Date: September 22, 2023 10:21 pm IST

मुंबई, 22 सितंबर (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को कहा कि उसने ढांचागत बॉन्ड जारी कर 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने एक बयान में कहा कि वह इस बॉन्ड धारकों को 7.49 प्रतिशत की दर से ब्याज का भुगतान करेगा।

यह एसबीआई का ढांचागत क्षेत्र का चौथा बॉन्ड है। इसके जरिये जुटाई गई राशि ढांचागत विकास परियोजनाओं एवं किफायती आवास क्षेत्र को कर्ज के रूप में दी जाएगी।

 ⁠

हालांकि एसबीआई को इस बॉन्ड से 4,000 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद थी लेकिन इस बॉन्ड को पांच गुना अभिदान मिल गया। निवेशकों में भविष्य निधि, पेंशन कोष, बीमा कंपनियां, म्यूचुअल फंड और कंपनियां शामिल हैं।

भाषा प्रेम

प्रेम रमण

रमण


लेखक के बारे में