SBI ने आवास ऋण की दरों में 0.30 प्रतिशत छूट दी, प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह माफ | SBI waives 0.30 per cent concession in housing loan rates, completely waives processing fees

SBI ने आवास ऋण की दरों में 0.30 प्रतिशत छूट दी, प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह माफ

SBI ने आवास ऋण की दरों में 0.30 प्रतिशत छूट दी, प्रोसेसिंग फीस पूरी तरह माफ

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 09:00 PM IST, Published Date : January 8, 2021/10:02 am IST

मुंबई, आठ जनवरी (भाषा) भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को आवास ऋण की दरों पर 0.30 प्रतिशत तक छूट देने और प्रोसेसिंग फीस को पूरी तरह माफ करने की घोषणा की।बैंक द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि आवास ऋण पर नई ब्याज दरें सिबिल स्कोर से जुड़ी हुई हैं और 30 लाख रुपये तक के ऋण के लिए 6.80 प्रतिशत से शुरू हैं, जबकि 30 लाख रुपये से अधिक के ऋण के लिए ब्याज दर 6.95 प्रतिशत से शुरू होगी। बैंक ने बताया कि महिला कर्जदारों को 0.05 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

read more: अमेरिका ने एच-1बी वीजा की चयन प्रक्रिया को संशोधित किया, वेतन, कौशल…

विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘घर खरीदारों को आकर्षक रियायत देने के मकसद से, देश के सबसे बड़े ऋणदाता एसबीआई ने आवास ऋण पर 30 बीपीएस (0.30 प्रतिशत) की छूट और प्रोसेसिंग फीस पर 100 प्रतिशत छूट देने की घोषणा की है।’’ बैंक ने कहा कि पांच करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए आठ महानगरों में 0.30 प्रतिशत तक की ब्याज रियायत भी उपलब्ध है।

read more:बोइंग ‘737 मैक्स’ को लेकर लगे आरोपों पर 2.5 अरब डॉलर का जुर्माना देगी

विज्ञप्ति में कहा गया है कि ग्राहक योनो ऐप के माध्यम से घर बैठे आसानी से आवेदन कर सकते हैं और 0.05 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज राहत पा सकते हैं। बैंक के प्रबंध निदेशक (खुदरा और डिजिटल बैंकिंग) सी एस सेट्टी ने कहा, ‘‘हमें मार्च 2021 तक अपने संभावित आवास ऋण ग्राहकों के लिए छूट बढ़ाने की खुशी है।’’