श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया ने 2026 तक 3,200 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई |

श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया ने 2026 तक 3,200 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई

श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया ने 2026 तक 3,200 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई

:   September 21, 2023 / 01:36 PM IST

नयी दिल्ली, 21 सितंबर (भाषा) श्नाइडर इलेक्ट्रिक इंडिया ने देश में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए 2026 तक 3,200 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना बनाई है।

कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं प्रबंध निदेशक (एमडी) दीपक शर्मा ने ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में कहा कि यह निवेश नौ राज्यों में किया जाएगा।

शर्मा ग्रेटर इंडिया रीजन के अध्यक्ष भी हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारी वृद्धि महत्वाकांक्षाओं के अनुरूप हमने 2026 तक 12,00,000 वर्ग फुट के विस्तार के साथ अपनी औद्योगिक मौजूदगी का विस्तार करने के लिए 35 करोड़ यूरो (3,200 करोड़ रुपये) का निवेश करने की योजना बनाई है। यह निवेश गुजरात, तेलंगाना, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में किया जाएगा।’’

निवेश में हरित क्षमता स्थापित करना शामिल होगा या नहीं? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि श्नाइडर इलेक्ट्रिक का लक्ष्य 2030 तक अपने परिचालन को शूद्ध-शून्य बनना, 2040 तक कार्बन तटस्थ मूल्य श्रृंखला बनाना और 2050 तक इसकी संपूर्ण मूल्य श्रृंखला शुद्ध-शून्य करना है।’’

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)