सिंधिया ने एयरलाइन सलाहकार समूह के साथ हवाई किराये पर चर्चा की
सिंधिया ने एयरलाइन सलाहकार समूह के साथ हवाई किराये पर चर्चा की
नयी दिल्ली, 12 दिसंबर (भाषा) नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को एयरलाइन उद्योग के प्रतिनिधियों के साथ कुछ मार्गों पर हवाई किराये और हवाई टिकट की कीमतों की निगरानी के लिए उनके द्वारा अपनाई जाने वालीं प्रक्रियाओं पर चर्चा की।
मंत्री ने एयरलाइन सलाहकार समूह के साथ एक बैठक की, जिसमें विस्तार के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विनोद कन्नन सहित विभिन्न एयरलाइन कंपनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
सिंधिया ने सोशल नेटवर्किंग मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा कि उन्होंने उड़ान के दौरान प्रदर्शन और ‘कुछ क्षेत्रों में हवाई किराये और प्रत्येक एयरलाइन द्वारा अपनाई जाने वाली आंतरिक प्रक्रियाओं’ को बेहतर करने के समाधानों पर चर्चा करने के लिए सलाहकार समूह के साथ बैठक की।
हवाई किराये और विशेष मार्गों पर चर्चा के बारे में विशेष विवरण फिलहाल नहीं मिला है।
हवाई टिकट की बढ़ती कीमतों के रुझान को लेकर कुछ हलकों में चिंताएं रही हैं।
एक्स पर पोस्ट के अनुसार, आगामी अयोध्या और नए सूरत हवाई अड्डों सहित क्षेत्रीय हवाई अड्डों के लिए अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों को हवाई संपर्क बढ़ाने की योजना पर भी चर्चा की गई।
भाषा अनुराग अजय
अजय

Facebook



